राजगढ़ में गैस सिलेंडर में निकला पानी

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

राजगढ़ – सिलेंडर में गैस की जगह पानी मिलने से गैस एजेंसी राजगढ़ में गुरुवार को हड़कंप मच गया और सभी उपभोक्ता सिलेंडर तोलकर मांगने लगे, जिससे गैस प्लांट बद्दी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दूधम गांव के सुशील ने गैस एजेंसी राजगढ़ से कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर भरवाया था और उन्होंने घर पर खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर को लगाकर जब चूल्हे पर लगाया तो गैस नहीं जली। उन्होंने जैसे ही गैस के रेगुलेटर खोलकर सिलेंडर की पिन को दबाया और वहां से पानी की बौछार आने लग गई। सुशील का परिवार यह सब देखकर हैरान था और वह गैस सिलेंडर को तुरंत गैस एजेंसी राजगढ़ ले आए। गैस एजेंसी में जब इसका वजन किया तो वह करीब 22 किलोग्राम निकला, जबकि गैस सहित सिलेंडर का वजन 30 किलोग्राम होता है। बता दें कि इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है गैस एजेंसी राजगढ़ द्वारा गत तीन माह के दौरान उपभोक्तओं की शिकायत मिलने पर पानी से भरे 32 गैस सिलेंडर बद्दी गैस प्लांट को वापस भेजे गए हैं। राजगढ़ स्थित इंडेन गैस एजेंसी में स्टाफ की कमी और गैस की पूरी आपूर्ति न आने के चलते पहले ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां इंचार्ज और एक अन्य कर्मी ही कार्यरत है और अकसर फोन अटेंड करने वाला भी कोई नहीं होता है जिसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। पच्छाद में भाजपा सरकार के डबल ईंजन दाबे यहां भी खोखले साबित हो रहे हैं। करगानू पंचायत के अजय, कुलदीप, कमलेश, प्रवीण सहित अनेक लोगों का कहना है कि लेबर वाले लोगों को सिलेंडर न देकर ढाबे वालों को कई-कई सिलेंडर दे रहे हैं। दूसरी ओर पच्छाद युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सह-मीडिया प्रभारी सुधीर ठाकुर, अनुज, दीपक व रामकृष्ण ने गैस सिलेंडर में पानी मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गैस प्लांट बद्दी द्वारा जिस प्रकार लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

क्या कहते हैं राजगढ़ गैस एजेंसी के प्रभारी

गैस एजेंसी राजगढ़ के प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि अब तक 32 गैस सिलेंडर में पानी होने के कारण वापस बददी भेजे गए हैं और गैस प्लांट अधिकारी को हर बार अवगत भी करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी में जब वह स्वयं होते हैं तो वह उपभोक्ता का हर फोन अटेंड करते हैं, लेकिन जब वह फील्ड में होते हैं तो स्टाफ न होने के कारण यह परेशानी पेश आती है। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तो लोग सीधे उनके पास आएं समस्या का निवारण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App