रामपुर-ननखड़ी में गरजे दुग्ध उत्पादक

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

हिमाचल किसान सभा के बैनर तले एसडीएम आफिस में सैकड़ों लोगों ने लगाए नारे,30 रुपए लीटर की उठाई मांग

रामपुर बुशहर – दुग्ध उत्पादकों कि लंबित पड़ी मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा उग्र हो गई है। किसान सभा ने दूध उत्पादकों के साथ मिलकर रामपुर व ननखड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों दूध उत्पादकों ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। इस दौरान किसान सभा ने दूध उत्पादकों की विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार रामपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप दूध उत्पादकों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग उठाई। इसके अलावा दूध उत्पादकों की मुख्य मांगों में दूध के न्यूनतम दाम 30 रुपए प्रति लीटर करना व दूध उत्पादकों को पेमेंट हर माह की 10 तारीख से पूर्व अदा करना शामिल है। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा जिला शिमला के महासचिव देवकी नंद व उपाध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते वर्तमान समय में दूध उत्पादकों को दूध के एक लीटर के दाम प्रति लीटर पानी से भी कम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी उत्पादकों को दूध के दाम 16 रुपए से लेकर 22 रुपए तक मिल रहे हैं, जो कि लागत से बहुत कम है। साथ ही दूध उत्पादकों ने कहा कि उन्हें दाम कम होने के बावजूद भी दूध की पेमेंट समय पर नहीं मिल रही है।

ये रहे मौजूद

दयाल सिंह, प्रेम, आशु भारती, धर्मपाल, पलस राम, हितेश, रामदयाल, हरि सिंह, कपूर सिंह, दिनेश मेहता, राजिंदर बरागटा, राजीव चौहान, सुरेंद्र चौहान, शेर सिंह, यशपाल, चेतराम, खेमराज, राजन मेहता, कैलाश ठाकुर, जगमोहन, राकेश कुमार, राकेश मेहता, नारायण, तुला राम, अशोक व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App