रिकांगपिओ को नया लुक

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ – रिकांगपिओ के ब्यूटीफिकेशन पर 32 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, ताकि यहां की हर व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे। यह बात प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने पत्रकार वार्त्ता के दौरान कहा। श्री नेगी ने बताया कि जहां पूरे जिला में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक पंचायत में समान विकास किया जा रहा है वहीं रिकांगपिओ को सुंदर शहर बनाने के लिए बेहतर योजना तैयार की गई है। दो वर्षों के भीतर रिकांगपिओ के लिए ही 32 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने में कामयाब रहे हैं। जिसमें से रिकांगपिओ राम लीला मैदान के ब्यूटीफिकेशन पर 14 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। जिस में राम लीला मैदान के ऊपर आरसीसी का लैंटल लगा कर उतना ही बड़ा एक और मैदान तैयार किया जाएगा। रिकांगपिओ टैक्सी स्टैंड के साथ वाहन पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ टैक्सी स्टैंड के पास बाईपास रोड तैयार किया जाएगा, ताकि रिकांगपिओ बाजार में किसी बड़े कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक को इस सड़क से डायवर्ट किया जा सके। इसी तरह रिकांगपिओ चौक से युवारंगी टैंक तक सड़क को ऐज टू ऐज टायरिंग करने के साथ साथ कलोनी रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। इसी प्रकार कोठी मंदिर को जाने वाले गेट के पास वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का भी निर्माण करने की योजना है। करोड़ों की लागत से बन रहे इंनडोर स्टेडियम पर और जितना भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो पैसा मुहैया करवाया जाएगा, ताकि खेल गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जा सके। इसी तरह रिकांगपिओ शिलती सड़क मार्ग को बेहतर ढंग से बनाने के लिए करीब 14 करोड़ की राशि मंजूर कर दी गई है। इस दौरान उन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा, कल्पा मंडल अध्यक्ष परविंदर नेगी, पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष नेगी, मीडिया प्रभारी सुशील मेहता, उपाध्यक्ष हक्कीम नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष देव ऋषि कार्यालय सचिव कृष्ण गोपाल नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील नेगी, एससी मोर्चा अध्यक्ष यशवंत नेगी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मदन नेगी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App