रिफाइंड 18, कड़वा तेल सात रुपए महंगा

By: Feb 19th, 2020 12:01 am

राशनकार्ड उपभोक्ताओं को झटका, डिपुओं में ज्याद रेट पर मिलेगा सामान

शिमलाप्रदेश के डिपुओं में अब तेल और महंगा हो गया है। फोर्टिफाइड तेल के टेंडर फाइनल होने के बाद अब जल्द ही डिपुआें में तेल मिलेगा, लेकिन यह पौष्टिक युक्त तेल आपकी रसोइघर का खर्चा बढ़ा देगा। जानकारी के मुताबिक रिफाइंड तेल की कीमत पहले जहां पर 72 रुपए प्रति लीटर थी, वहीं अब इसकी कीमत 90 रुपए होगी।  इसमें लगभग 18 रुपए प्रति लीटर में कीमत की बढ़ोतरी हो गई है, वहीं मस्टर्ड अॅयल की क ीमत पर गौर करें तो पहले इसकी कीमत 75 रुपए प्रति लीटर थी, वहीं अब उपभोक्ताआें को ये तेल 82 रुपए मिलेगा। यानी कि सात रुपए ज्यादा कीमत पर उपभोक्ताओं को मस्टर्ड ऑयल उपभोक्ताओं को मिलेगा। गौर हो कि खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा प्रदेश के डिपुओं में फोर्टिफाइड की श्रेणी को लेकर तीन खाद्य पदार्थों के टेंडर किए गए हैं, जिसमें अभी आटा शुरू हो गया है, लेकिन अब तेल भी डिपुआें में महंगा हो गया है। इसके अलावा डिपुओं में नमक भी मिलेगा, जिसका टेंडर भी कर दिया गया है। इस बारे में खाद्य आपूर्ति निगम भी मानता है कि बाजारों में पहले ही तेल की कीमतों में उछाल आया है, ऐसे में अब जो तेल फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थ के साथ प्रदेश के डिपुओं में मिल रहा है, अब वह महंगा मिलने वाला है। बहरहाल, दामों मे बढ़ोतरी का असर हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं पर देखने को मिलेगा।

बिगड़ रहा बजट

देखा जाए तो उपभोक्ताओं को पौष्टिक युक्त राशन देने के लिए प्रदेश सरकार ने काफी गंभीरता दिखाई है, लेकिन अब पौष्टिकता के नाम पर महंगा राशन मिलना काफी परेशानी का सबब बनने लगा है। उपभोक्ता सवाल उठाने लगे हैं कि फोर्टिफाइड राशन के कारण उनके घर का बजट भी काफी बिगड़ गया है, जिसमें डिपुओं में जहां सस्ता राशन मिलना चाहिए वहीं पर महंगा मिलने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App