रॉक स्टार बिझड़ी बना क्रिकेट चैंपियन

शिकारी इलेवन टीम को हराकर ट्रॉफी की अपने नाम

घुमारवीं –बूम शिवा शिकारी क्लब घुमारवीं द्वारा आयोजित कमलेंद्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया। समापन समारोह में विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रॉक स्टार बिझड़ी व शिकारी इलेवन के बीच खेला गया। शिकारी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने कुल 102 रन बनाए, जिसमें पवन लारा ने अधिकतम 32 रन व साधु ने 22 रनों की पारी खेली। रॉकस्टार बिझड़ी की ओर से पैनु ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिझड़ी की टीम ने पांच विकेट खोकर मात्र 15 ओवर में ही मैच जीत लिया, जिसमें रिंकू ने अधिकतम 48 रन बनाए। रिंकू को मैन ऑफ  दि मैच, पैनु को बेस्ट बॉलर, सूरज को बेस्ट बल्लेबाज, सैंडी को बेस्ट विकेट कीपर, फांदी व मोहन को बेस्ट फील्डर, रिशु को बेस्ट कैप्टन व जुमित राय को बेस्ट राइजिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र गर्ग ने विजेता टीम को 25 हजार रुपए व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे तथा खिलाड़ी अपना जज्बा और जुनून बनाए रखे। इस अवसर पर धीरज धर्माणी, अनुराग ठाकुर, आकाश गौड़ा, रिशु, कावेद, साधु, विशाल रतवान, कमल महाजन, फांदी व गौरव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।