लंगर लगा मनाया महाशिवरात्रि पर्व

By: Feb 22nd, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ के मंदिरों में सुबह से ही भोले की पूजा को लगी कतारें

चंडीगढ़  – भगवान शिव के पर्व महाशिवरात्रि को  ट्राइसिटी चंडीगढ़ में बनी श्रद्धा और हर्ष के साथ मनाया गया। सभी मंदरों में सुबह से ही भोले की पूजा अर्चना करने को भगतों की भीड़ लगी रही। मंदिरों में दूध और प्रसाद के लंगर लगाए गए। सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी इस महापर्व शिवरात्रि को लेकर विशेष प्रबंध किये गए थे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने फल फूल बेल पत्र आदि के साथ शिव का जलाभिषेक किया और शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और मंदिर में आने वाले भगतो की सुविधा को लेकर उम्दा प्रबंध किये गए थे। मंदिर कमेटी दे प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि उनके यहां आज शिवरात्रि को लेकर पिछले की दिनों से तयारीया की जा रही थी। आज इस पर्व के दिन मंदिर में पुरे दिन दूध और ब्रेड पकोड़ों का लंगर चला हरो पूरा दिन ही मंदिर में माथा टेकने आने वालों की भीड़ रही। इसके इलावा सेक्टर 32 के प्राचीन श्री हनुमान मंदिरए सेक्टर 30 के प्राचीन काली माता मंदिरए स्कैटरी के प्राचीन शिव मंदिर समेत ट्राइसिटी के तमाम मंदिरों में महा शिवरात्रि को लेकर दिन भर भक्तों का ताँता लगा रहा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App