लखविंदर राणा ने जांची नालागढ़ अस्पताल में व्यवस्था

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण कर बीएमओ को खामियां दुरुस्त करने के दिए निर्देश

नालागढ़ –उपमंडल के सबसे बड़े नालागढ़ अस्पताल का हलके के विधायक लखविंदर राणा ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों सहित चिकित्सकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। अस्पताल में निरीक्षण के लिए आने की सूचना किसी को भी नहीं थी और वह सीधे पहले बीएमओ के कक्ष में गए और अस्पताल के कामकाज के बारे में जाना। विधायक का कहना है कि उन्हें अस्पताल की लोगों द्वारा शिकायतें मिल रही थी, जिस पर उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वयं यहां आकर दौरा किया और व्यवस्थाएं जांची और उन्हें सुधार करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। विधायक ने ओपीडी से लेकर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया। विधायक का कहना है कि अस्पताल 200 बेडिड और कम्युनिटी अस्पताल से बदलकर सिविल अस्पताल करने की मांग बजट सत्र में उठाई जाएगी, ताकि यहां सुविधाओं में इजाफा हो सके और विशेषज्ञ चिकित्सकों के और पद यहां सृजित हो सके, जिससे क्षेत्र की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। जानकारी के अनुसार नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने 100 बेडिड नालागढ़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि उन्हें अस्पताल के संबंध में बेहाल सफाई व्यवस्था, एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखने और खासतौर पर प्रसुता महिलाओं को एक बेड पर दो दो रखने आदि संबंधी शिकायतें मिली थी और क्षेत्रवासियों ने खामियां दूर करने की मांग उठाई थी।उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों व उनके तीमारदारों से भी बात की और उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना। मरीजों व तीमारदारों को पेश आने वाली समस्याओं को दुरुस्त करने के बीएमओ को निर्देश दिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App