लाखों की ठगी में छह आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने बीमा पॉलिसी लेप्स मामले में की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ –चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने भोलेभाले लोगों को उनकी बीमा पॉलिसी के लेप्स होने को लेकर लाखों रुपए एठने वाले छह आरोपियों को काबू किया है। पुलिस अनुसार इन लोगों ने उत्तर प्रदेश के गजिआबाद शहेर के वसुंधरा इलाके में एक जाली काल सेंटर बना रखा था जहां से ये शातिर लोगों को फोन करके उनसे ठगी करते थे।  ये शातिर ठग लोगों को फोन करके उनको कहते थे कि आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स हो गई है। आप इसे दोबारा शुरू करवाने के लिए इतने-इतने पैसे जमा करवाए। ये आरोपी इतना कहकर लोगों से पैसे हड़प लेते थे। इस प्रकार न जाने कितनों को झांसा देकर इन आरोपियों ने लूट डालाद्य फिलहाल अब ये चंडीगढ़ पुलिस के काबू आए है द्य आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 30 साल के मनीष कुमार, 23 साल के मुकेश कुमार, 28 साल के अंकुर वर्माए  28 साल के गौरव वर्माए 21 साल के झारखंड के राजू राजन और 23 साल के सूरज मुर्मू के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों में अंकुर वर्मा और गौरव वर्मा दोनों सगे भाई हैं जो कि गैंग के किंगपिन है।चंडीगढ़ पुलिस को आरोपियों के पास से 100 मोबाइल सिम कार्ड ए100 एटीएम कार्ड, 25 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप ए40 रजिस्टर और 70 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक और 100 पासबुक बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश कर चुकी है और पांच दिन की रिमांड हासिल कर ली है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से कई अहम जानकारियां हासिल करेगी।