लापता दूसरे बच्चे की भी मिली लाश

कांगड़ा के फतेहपुर में छह दिन पहले गायब हुए थे दो बच्चे, एक का गुरुवार को मिला था शव

हौरीदेवी, फतेहपुर, ठाकुरद्वारा – पुलिस थाना फतेहपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ठेहड़ के गांव गंडीरी से लापता हुए दूसरे बच्चे का शव भी घग्गर नामक स्थान के जंगल से पुलिस ने ढूंढ निकाला है। गुरुवार को जहां पहले नाबालिग का शव मिला था, उससे करीब आधा किलोमीटर दूर गहरे  नाले में दूसरे नाबालिग अभिषेक (17) पुत्र जोगिंद्र का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। बता दें कि गुरुवार को जंगल में एक नाबालिग का शव मिलने के बाद पुलिस ने सकोह बटालियन और आसपास के चार थानों के पुलिस जवानों के साथ सर्च अभियान छेड़ा था। इसी के तहत शुक्रवार को दूसरे लड़के का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जैसे ही दूसरे बच्चे का शव मिलने की खबर मिली,  इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अब यह पहेली बनी हुई है की आखिरकार बच्चों की मौत के पीछे का क्या रहस्य है।  सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा व उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नूरपुर डाप्त साहिल अरोड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अलग-अलग पहलुओं के मद्देनजर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव टीएमसी भिजवाया गया है। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। फोरेंसिक रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। उधर, एसएसपी विमुक्त रंजन ने दूसरे नाबालिग का शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

दराटी और मोबाइल भी मिले

11 वर्षीय रमन पुत्र रमेश सिंह का शव गुरुवार को पुलिस थाना इंदौरा के तहत आने वाली पंचायत गदराणा के जंगल में मिला था। करीब शाम तीन बजे गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति ने कनैट गांव के समीप जंगल में शव देखा। इसकी सूचना उसने गांववालों को दी, जिसके बाद पुलिस थाना इंदौरा को इसके बारे में बताया गया। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त करने पर पता चला है कि शव 26 जनवरी से लापता दो नाबालिगों में से एक का है। उसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने की। शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे। वहीं, लापता बच्चों के पास जो दराटी और मोबाइल था, वह भी थोड़ी दूरी पर मिला है।