लापरवाह स्कूल प्रशासन

By: Feb 17th, 2020 12:03 am

राजेश कुमार चौहान

पंजाब के संगरूर में सरकार, प्रशासन और स्कूल की बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही मासूम बच्चों की जान पर भारी पड़ गई। यहां एक स्कूल वैन में आग लगने से कुछ मासूमों को मौत की नींद सुला दिया और कुछेक को गंभीर कर दिया। अगर सरकार, प्रशासन ने इससे पहले और स्कूलों की लापरवाही से हुए हादसों से सबक लिया होता और इस मनहूस वैन का निरीक्षण किया होता तो यह दिल दहलाने वाला हादसा न होता और न किसी की आंख का तारा इस हादसे में अस्त होता। बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है कि सरकारें और प्रशासन हर हादसे के बाद कुंभकर्णी नींद से जागता है और फिर हादसे की जांच के निर्देश और कुछ मुआवजे का मरहम लगाकर अगले किसी हादसे तक फिर से लंबी तान के सो जाते हैं। कुछ स्कूल भी मोटी कमाई के चक्कर में इनसानियत को अनदेखा करते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को भी दांव पर लगाने से गुरेज नहीं करते, जो कि बेहद ही शर्मनाक है, आखिर लापरवाह स्कूल कब सुधरेंगे? कब सरकारें और प्रशासन इसके लिए गंभीर होंगे?

                  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App