लाहुल के मरीजों के लिए मसीहा अटल टनल

By: Feb 9th, 2020 12:20 am

केलांग से रैफर किए गए दो मरीज सुरक्षित पहुंचे कुल्लू

केलांग – भारी बर्फ  के बीच ग्रामीणों के बुलंद हौसलों और अटल सुरंग की बदौलत दो मरीजों की जान बचा ली गई। सेना से सेवानिवृत्त हुए धर्मवीर निवासी केलांग को पैरालिसिस का अचानक अटैक पड़ा। परिवार के सदस्यों ने उन्हें केलांग अस्पताल पहुंचाया। हालात बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।  स्थानीय लोगों व परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सिस्सू पहुंचाया, लेकिन यहां से आगे रास्ते पर फिसलन अधिक होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। ऐसे में ग्रामीणों ने धर्मवीर को कंधों पर उठा बर्फ के बीच पैदल चल रोहतांग टनल के छोर तक पहुंचाया। इसी तरह एक अन्य महिला मरीज को भी अटल टनल के नोर्थ पोर्टल तक पहुंचाया गया, जहां से एंबुलेंस के माध्यम से इन मरीजों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि उन्हें जब यह सूचना मिली कि केलांग से दो मरीजों को कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, लेकिन सिस्सू से आगे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्होंने मरीजों को लाने के लिए मनाली की ओर से एक एंबुलेंस को टनल से होते हुए लाहुल की ओर भेजने की व्यवस्था की। बहरहाल अटल टनल ने एक बार फिर लाहुल के लोगों की जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका अदा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App