लुहणू-कनैतां में बनेगा केंद्रीय विद्यालय

By: Feb 24th, 2020 12:18 am

आर्गेनाइजेशन ने भेजी 15 कमरों से लैस निजी भवन की लैंड मैप

बिलासपुर –बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय (सेंटर स्कूल) स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर सेंटर स्कूल शुरू करने के लिए किराए पर 15 कमरों से लैस निजी भवन की रिक्वायरमेंट मांगी गई है। लैंड मैप, जमीन की जमाबंदी की कॉपी और सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है। राज्य सरकार के माध्यम से तमाम दस्तावेजों सहित पूरी रिपोर्ट प्रेषित होने के बाद उस ओर से चयनित भूमि व अस्थायी भवन का निरीक्षण करने के लिए टीम आएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी पीके कौल की ओर से उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सदर हलके के लुहणू कनैतां में सेंटर स्कूल खोला जाना प्रस्तावित है। इस बाबत जल्द से जल्द तय मानकों को पूरा किया जाए ताकि आगामी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा सके। उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से भेजे गए पत्र की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तरेड़ से आगे कुछ ही दूरी पर गोबिंदसागर किनारे लुहणू कनैतां में 25 बीघा जमीन का चयन किया गया है, जहां सेंटर स्कूल की स्थापना की जाएगी। इस बाबत, शिक्षा विभाग की टीम ने इंस्पेक्शन करने के बाद रिपोर्ट आला अधिकारियों को प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया कि जो रिक्वायरमेंट केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से मांगी गई है, वह जल्द ही प्रेषित कर दी जाएगी, ताकि आगामी प्रक्रिया को समयवद्ध शुरू करवाया जा सके। घुमारवीं के बाद बिलासपुर को मिलाकर केंद्रीय विद्यालयों की संख्या दो हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ समय पूर्व बिलासपुर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा था, जिसमें केंद्रीय विद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसके लिए शहर या फिर आसपास क्षेत्र में उपयुक्त जमीन चयन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस पर गंभीरता दिखाते हुए जिला प्रशासन ने कवायद भी शुरू की। हालांकि इससे पहले प्रशासन ने एक-दो जगहों पर साइट्स देखी थी, लेकिन सबसे उपयुक्त साईट शहर में एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बागबानी विभाग की नर्सरी को माना गया, मगर बात नहीं बनी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App