लैब टेक्नीशियन कब होंगे रेगुलर

भराड़ी – रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन पदों पर कार्यरत कर्मचारी नियमित नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक सभी अस्पतालों में एक तय राशि जो रोगी कल्याण समिति द्वारा निश्चित की गई है उस पर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कर्मचारी राजेंद्र महाजन, सुषमा कुमारी, मनोज ठाकुर व नीना चंदेल सहित अन्य ने बताया कि हम बीते दस से 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे है और नियमित नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में सरकार ने लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए विज्ञान विषय व बीएससी आधार पर नियुक्ति करने का जो आदेश जारी किया गया है, उससे बीते दस-15 वर्षों से विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार द्वारा 674 पदों पर लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जा रही है। उन पर तजुर्बे के आधार पर हमें नियमित नियुक्ति दी जाए व वेतन की सीमा भी निश्चित की जाए।