लैब मे जांच को भेजा सुसाइड नोट

By: Feb 26th, 2020 12:19 am

हरदासपुरा मोहल्ले में ग्रामीण की मौत पर युवती से घंटों पूछताछ

चंबा-शहर के हरदासपुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में उल्लेखित तीन लोगों में एक युवती को पूछताछ के लिए सदर थाना तलब कर मंगलवार को घंटों पूछताछ की। पुलिस दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट को भी जांच हेतु लैब भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार सवेरे मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि गत शाम हरदासपुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। इसी बीच पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। इसमें मृतक ने मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सुसाइड नोट पर उल्लेखित तीनों लोगों के खिलाफ व्यक्ति को आत्महत्या हेतु उकसाने को लेकर भादंसं की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की मानें तो सुसाइड नोट में उल्लेखित तीनों लोगों से पूछताछ कर मामले की वास्तविकता से पर्दा हटाया जाएगा। इसको लेकर मामले को कड़ी दर कड़ी जोडा जा रहा है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच जारी है। मंगलवार को सुसाइड नोट में उल्लेखित एक युवती से पूछताछ की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App