वनडे इतिहास का सबसे कम स्कोर…नेपाल के आगे अमेरिका 35 रनों पर ढेर

By: Feb 12th, 2020 12:00 pm

USA are all out for 35 (ICC)नेपाल ने बुधवार को क्रिकेट जगत में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच डाला. उसने अमेरिका को महज 35 रनों पर ढेर कर दिया. यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले 2004 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को इतने ही रनों पर ऑल आउट किया था.पुरुषों के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 30वें मुकाबले में यह अद्भुत रिकॉर्ड बना. त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर (नेपाल) में खेल गए इस मैच में अमेरिकी टीम 12 ओवरों में 35 रनों पर सिमट गई. नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने 16 रन देकर 6 विकेट निकाले (6-1-16-6), जबकि एक और स्पिनर सुशान भारी ने 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए (3-1-5-4).


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App