वन आवरण में हिमाचल पांचवें स्थान पर

By: Feb 18th, 2020 12:30 am

बिलासपुर  – भारत सरकार द्वारा दिसंबर, 2019 में जारी भारत वन स्थिति वन रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में वन आवरण में वृद्धि के मामले में प्रदेश ने पांचवां स्थान हासिल किया है। प्रदेश के वन आवरण में गत दो वर्षों में 334 वर्ग किलोमीटर यानी 33400 हेक्टेयर क्षेत्र की वृद्धि हुई है। यह सब वन कर्मियों के अथक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है, जिसके लिए वन कर्मी बधाई के पात्र हैं। यह खुलासा सोमवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में शुरू हुई हिमाचल प्रदेश वन विभाग की 22वीं राज्य स्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट का शुभारंभ करने के बाद वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि वन कर्मी पूरा वर्ष दूर-दराज के क्षेत्रों अत्यंत चुनौती भरी परिस्थितियों में कार्य करते हैं, उनके लिए यह एक ऐसा अवसर होता है, जहां बीट स्तर पर कार्य कर रहे वन कर्मी से लेकर उच्च अधिकारी तक सभी एक मंच पर साथ मिलकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करते हैं। इस प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है तथा कर्मचारियों को न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है, बल्कि उनमें एक नए उत्साह एवं ऊर्जा संचार के साथ-साथ आपसी भाईचारे तथा सद्भाव को भी बढ़ावा मिलता है।  डीएफओ बिलासपुर सरोज भाई पटेल ने बताया कि तीन दिवसीय इस स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट में प्रदेश भर की करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 630 पुरुष व 70 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल, एडिशनल पीसीसीएफ एडमिन राकेश सूद, रिसर्च एंड ट्रेनिंग एचएस डोगरा, एमडी फोरेस्ट कारपोरेशन डा. पवनेश व सीसीएफ मंडी उपासना पटियाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

वन कर्मचारियों के प्रयास सराहनीय

वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों तथा संसाधनों के अभाव में भी वन कर्मियों द्वारा वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा अभूतपूर्व कार्य किए गए है। इससे पहले स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा कालेज छात्राओं ने बिलासपुर के लोक नृत्य की भी प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App