वार्नर को तीसरी बार मिला एलेन बार्डर मैडल

By: Feb 10th, 2020 7:22 pm

सिडनी-ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीसरी बार एलेन बार्डर मैडल से सम्मानित किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खिलाड़ी एलिस पैरी को तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड दिया गया है।  वार्नर इसके साथ ही टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किए गए। आरोन फिंच वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरस्कार के लिए बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़ा। वार्नर ने एलन बार्डर अवॉर्ड के लिए पूर्व कप्तान स्मिथ को मात्र एक वोट से पीछे छोड़ा। वार्नर को 194 और स्मिथ को 193 वोट मिले।  यह अवॉर्ड आठ जनवरी 2019 से नौ जनवरी 2020 तक की अवधि के दौरान प्रदर्शन के लिए दिए गए। वार्नर ने इस दौरान तीनों प्रारुप में कुल 1815 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 881, वनडे में 647 रन और टी-20 में 287 रन बनाए। वार्नर इससे पहले 2016 और 2017 में भी एलेन बार्डर मैडल जीत चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App