वाहनों पर अनधिकृत तौर पर लगाए गए स्टीकरों पर चंडीगढ़ पुलिस ने काटे चालान

चंडीगढ़ – बीते दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर दिए आदेशों को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने वाहनों पर अनधिकृत तौर पर लगाए गए स्टीकरों को लेकर जागरूकता के साथ साथ चलान भी काटे जा रहे है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से प्राप्त की गई जानकारी अनुसार ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के इलावा किसी भी तरह के और स्टीकर को लेकर सभी वाहनों के चलान किये जा रहे है। इसके साथ ही निजी वाहनों पर पुलिस, कोर्ट, आर्मी, डिफेन्स या प्रेस स्टिकर लगी गाडिओं के भी चलान किये जा रहे हैप् ट्रैफिक पुलिस अनुसार वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा हैप् ज्ञात रहे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से पिछले हफ्ते अपने आदेशों के तहत वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के विपरीत किसी भी तरह के अन्य स्टीकर लगाने पर मांहि की गई थी।