विंटर गेम्ज को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाए सरकार

By: Feb 21st, 2020 12:22 am

मतियाना – हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा ने स्नो सिटी नारकंडा की स्की स्लोप धोमड़ी में छठी स्कीइंग व स्नो बोर्ड प्रतियोगिता के प्रायोजक ग्रीनबैरी होटल एंड वेलफेयर ग्रुप के एमडी राजेश गुप्ता सहित अन्य लोगों का आभार जताया है। हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा अध्यक्ष गौरव नेगी, उपाध्यक्ष सागर कैंथला, महासचिव हिमाशु शर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन में अपना सहयोग देने के लिए सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विशेष तौर पर प्रतियोगिता के स्पांसर ग्रीनबैरी होटल एंड वेलफेयर ग्रुप के एमडी राजेश गुप्ता का धन्यवाद किया है, जिनका सहयोग क्लब को हर वर्ष प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मिलता है। वहीं क्लब ने एमकेसी एग्रो नारकंडा, पी सिरीज नारकंडा का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। ग्रीनबैरी ग्रुप नारकंडा के एमडी राजेश गुप्ता ने बताया कि नारकंडा में साहसिक शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने में हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा अहम भूमिका अदा कर रहा है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के युवा खिलाडि़यों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपने खेल को और बेहतर करने का मौका मिलता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नारकंडा की स्की स्लोप धोमड़ी भारत की बेहतरीन स्की स्लोपों में शुमार है। यहां पर अगर सरकार बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाएं तो इस स्लोप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेगी, जिससे यहां के युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका तो मिलेगा ही साथ में रोजगार के अनेक रास्ते भी खुलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App