विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

By: Feb 22nd, 2020 12:06 am

मुंबई – देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.091 अरब डालर बढ़कर 476.092 अरब डालर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का बढ़ना है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.701 अरब डालर बढ़कर 473 अरब डालर हो गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में मुद्रा भंडार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.763 अरब डालर बढ़कर 441.949 अरब डालर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार 34.4 करोड़ डालर बढ़कर 29.123 अरब डालर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डालर घटकर 1.430 अरब डालर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 90 लाख डालर घटकर 3.590 अरब डालर रह गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App