विधानसभा में गूंजा गायब डाक्टर का मुद्दा

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सुजानपुर – सिविल अस्पताल सुजानपुर से डाक्टर गायब होने संबंधी मामले की गूंज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गूंजी। सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने इस मामले पर सरकार और विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री को घेरा है। समाचार पत्रों की प्रकाशित न्यूज को विधानसभा में रखते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए मौजूदा प्रदेश भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोपहर बाद विधानसभा सत्र के दौरान विधायक राणा ने बुधवार को सुजानपुर सिविल अस्पताल से नदारद डाक्टरों को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और भाजपा सरकार सिविल अस्पताल सुजानपुर में आधा दर्जन डाक्टर तैनात हैं, का दावा करती है, लेकिन अव्यवस्था किस कदर हावी है इसका ताजा उदाहरण बुधवार को सुजानपुर में एक दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को देखकर सामने आया है। करीब दो घंटे तक तड़पते दुर्घटना के शिकार घायलों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली। इसके साथ-साथ न तो उन्हें रोगी वाहन मिले और न कोई दवा उपलब्ध हुई। आलम यह हुआ कि नौ बजे का हुआ यह हादसा उसके बाद 11 बजे कड़ी मशक्कत के बाद सुजानपुर एसडीएम की अगवाई में मौके पर डाक्टर पहुंचे। उसके बाद रोगियों को दवा व रोगी वाहन उपलब्ध हुआ। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया। सुजानपुर में जो घटनाक्रम घटा है यह तो गनीमत रही कि उसमें किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई, लेकिन इस तरह की समस्या प्रदेश के किसी भी जिला में किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधानसभा में प्रश्नों का उत्तर दे रहे सिंचाई एवं जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं और कड़े शब्दों में कहा है कि इस तरह की अव्यवस्था सहन नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App