विधायक जेआर कटवाल ने लिया तैयारियों का जायजा

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

झंडूता – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का  शुक्रवार को नागरिक  अभिनंदन  उनके गृह  जिला बिलासपुर के  झंडूता में भाजपा मंडल झंडूता द्वारा किया जाएगा। इस समारोह की तैयारियों का जायजा गुरुवार को विधायक जीतराम कटवाल ने लिया। विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झंडूता में स्थापित  105  फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का  लोकार्पण करेंगे। जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राजकीय  डिग्री कालेज झंडूता के सामने बिजलू का हार  में भारी जन समूह को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त एवं कारपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहेंगे। विधायक जीतराम कटवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज स्थल, लोक नर्माण विभाग विश्राम गृह झंडूता व वाहनों की पार्किंग सहित आदि व्यवस्थाओं की तैयारियां का जायजा लिया तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सेर से झंडूता तक रोड शो के माध्यम से स्वागत किया जाएगा तथा जगह-जगह उन पर फूलों की बरसा की जाएगी। उधर, राष्ट्रीय ध्वज  स्थल पर  एसएसबी, पुलिस व होमगार्ड  के जवानों द्वारा सलामी का जमकर अभ्यास भी किया। इस अवसर एसडीएम शशिपाल शर्मा, डीएसपी राजेंद्र जस्वाल, तहसीलदार मुल्तान सिंह बन्याल, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, प्रेस सचिव कश्मीर मन्हास व उपप्रधान राकेश चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

नड्डा के स्वागत को बनाई रणनीति

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष के बाद पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर में आ रहे हैं। उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए बीजेपी के जिला के अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान के नेतृत्व में बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शुक्रवार के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला के महामंत्री नवीन शर्मा, आशीष ढिल्लों, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, सदर मंडल महामंत्री प्यारे लाल, घुमारवीं मंडल के महामंत्री राजेश, जिला उपाध्यक्ष नीना कौशल, बृजलाल ठाकुर व भुवनेश्वरी लुम्बा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App