विधायक ने 75 मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप

By: Feb 24th, 2020 12:22 am

बीआरसीसी कार्यालय में समारोह के दौरान विधायक विक्रम जरयाल ने होनहारों को सौंपी सौगात

चुवाडी-उपमंडल मुख्यालय के त्रिमथ स्थित बीआरसीसी कार्यालय में रविवार को आयोजित सादे समारोह में श्री निवासन रामानुज डिजिटल योजना के तहत दसवीं व जमा दो के 75 मेधावी छात्रों को लैपटाप वितरित किए गए। समारोह में हल्के के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मेधावी छात्रों को लैपटाप की सौगात बांटी। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों का कैरियर को लेकर मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। बिना कठिन परिश्रम के जीवन में सफलता मिलना संभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों को भी अव्वल रहने के टिप्स देने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हुई हैं। उन्होंने कहा कि श्री निवासन रामानुज डिजिटल योजना के तहत ?देशभर में दसवीं व जमा दो कक्षा में करीब नौ हजार मेधावी छात्रों को लैपटाप दिए जा रहे हैं। इस सूची में चंबा जिला के 536 विद्यार्थी भी शामिल हैं। इस मौके पर बीडीओ भटियात डा. बशीर खान, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास वर्मा, भटियात भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष सुशील रतडा, तुरकडा पंचायत के पूर्व ?धान विजय कुमार, बीआरसीसी राजकुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी के प्रधानाचार्य भगवान दास ठाकुर तथा हिमालयन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा समेत विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल तथा अध्यापक मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App