विभाग करवाएगा एसिड पीडि़त छात्राओं का इलाज

By: Feb 25th, 2020 12:01 am

हमीरपुर  –  टौणी देवी क्षेत्र में तीन स्कूली छात्राओं पर हुए एसिड हमले के बाद शिक्षा विभाग चौकन्ना हो गया है। शनिवार को हुए इस एसिड हमले की जांच के लिए कार्यकारी शिक्षा उपनिदेशक अजय पटियाल भी सोमवार को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चियों के इलाज का सारा खर्च शिक्षा विभाग वहन करेगा। बता दें कि तीन में से दो बच्चियों पर एसिड का आंशिक असर हुआ है, जबकि तीसरी बच्ची के चेहरे पर तेजाब के छींटों से की जलन अभी कम नहीं हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर सुजानपुर थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज होने के बावजूद घटना के दो दिन बीत जाने पर भी प्रभावित परिवारों को मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस बारे में कार्यकारी शिक्षा उपनिदेशक अजय पटियाल ने बताया कि वह संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा निदेशक शिमला को भेज रहे हैं। रिपोर्ट में आरोपी छात्र के पूर्व के व्यवहार, शिकायतों, स्कूल द्वारा की गई कार्रवाई इत्यादि को लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App