विवेकानंद अस्पताल में यूरोलॉजी की स्पेशल ओपीडी 14 से

By: Feb 12th, 2020 12:18 am

पालमपुर –देश के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डा. मनदीप ढांडा एमसीएचए फेलोशिप इन रोबोटिक सर्जरी विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में 14 से 16 फरवरी तक अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। इस स्पेशल ओपीडी में यूरोलॉजी मूत्र रोगों, किडनी की पत्थरी, यूरेटर की पत्थरी, मूत्र नलिका में फंसी पत्थरी, प्रोस्टेट इत्यादि तमाम तरह की मूत्र रोगों से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का एंडवास लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक विधि द्वारा इलाज किया जाएगा। एक बार फिर देश के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डा. मनदीप ढांडा अपनी विशेषज्ञ सेवाएं विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में देंगे एवं निंरतर अंतराल में यहां उपलब्ध रहेंगे। विवेकानंद अस्पताल मे इस विशेष ओपीडी के चलते अब क्षेत्रवासियों को पत्थरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोगों की बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब एंडवास लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक तकनीक के चलते यूरोलॉजी की विश्वस्तीय चिकित्सा सेवाएं एवं सुविधाएं कम कीमतों पर विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में उपलब्ध रहेगी। साथ ही 14 से 16 फरवरी को निःशुल्क हड्डियों की जांच टेस्ट किया जाएगा व नेफ्रोलॉजी के जाने-माने डा. मुनीष चौहान अपनी विशेष सेवाएं 16 फरवरी को विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App