विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का फिल्म दि हंड्रेड बक्स के विरोध में प्रदर्शन

चंडीगढ़विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा बनाई गई फिल्म दि हंड्रेड बक्स जो कि आने वाली 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है, के विरोध में प्रदर्शन किया। इसमें दुष्यंत प्रताप सिंह के खिलाफ  नारेबाजी की गई भारतीय सेंसर बोर्ड के खिलाफ  नारेबाजी की गई और फिल्म दि बक्स के पोस्टर जलाए गए।  इस मौके इस मौके पर बजरंग दल संयोजक नरेंद्र बंसल और चंडीगढ़ बजरंग दल प्रभारी देवेंद्र सिद्धू ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा भारत एक सभ्यचरक देश है और अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है और इस तरह की फिल्में बनाकर पूरा जोर लगाया जाता है किए हम भारतवासी अपनी संस्कृति को पूरा भूल जाए फिल्म जो 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है उसमें महिलाओं द्वारा गंदी गालियां निकालते हुए दिखाया गया है जो कि हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता  के खिलाफ  है। उसी प्लानिंग के अंतर्गत फिल्मों में कुछ ऐसे सीन दिखाए जाते हैं, जिसमें किसी मुसलमान को या मौलवी को देश हित में बातें करते हुए दिखाया जाता है। हम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सभ्य भारत के नागरिक होते हुए इस मूवी का संपूर्ण रूप से विरोध करते हैं। आज इस धरना और रोष प्रदर्शन के बाद माननीय डिप्टी कमिश्नर, महामहिम गवर्नर ऑफ पंजाब एंड एडमिनिस्ट्रेटिव चंडीगढ़ और प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राष्ट्रपति कार्यालय में भी इस संदर्भ में ज्ञापन देंगे और उनसे आशा करेंगे कि इस फिल्म पर पूर्णताप्रतिबंध लगाया जाए।