विस सत्र के लिए विधायक ने जनता से मांगे सुझाव

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

नालागढ़ –प्रदेश सरकार के 25 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर नालागढ़ हल्के की समस्याओं को लेकर विधायक लखविंदर राणा ने क्षेत्र की जनता से सोशल साइट पर सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि समस्याओं व क्षेत्र की मांगों को प्रमुखता से विधानसभा सत्र में उठाया जा सके। विधायक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर क्षेत्र की जनता से समस्याओं व सुझावों को लेकर राय मांगी थी, जिसमें लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को प्रमुखता से उठाया और विधायक का इस प्रकार से जनता से सीधे समस्याओं व सुझावों को मांगने पर उनका आभार जताया जा रहा है। इस बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होनी हैं और प्रदेश सरकार द्वारा बजट भी प्रस्तुत किया जाना हैं, वहीं विधायकों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को भी इसमें प्रमुखता से उठाया जाता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के बजट सत्र को लेकर विधायक ने लोगों की राय मांगी है, जिसके आधार पर उन्होंने कुछ सवाल भेज दिए है और कुछ मांगों व समस्याओं को विस सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने विधायक की पोस्ट पर समस्याओं व मांगों का अंबार लगाया, जिसमें मुख्य रूप से नालागढ़ को जिला बनाना, क्षेत्र में खिलाडि़यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पटल पर नाम चमकाने को लेकर नालागढ़ में इंडोर स्टेडियम का प्राथमिकता से निर्माण करवाने, नालागढ़-पिंजौर हाई-वे को फोरलेन जल्द बनवाने व अन्य शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App