वैटलेंड में माइनिंग के मामले से नाराज

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

नंगल – नंगल की विश्व वैटलेंड में कथित तौर पर गर्माया माइनिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एक बार फिर एडवोकेट शिव मेहर ने पुलिस की कथित ढीली कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है। पत्रकारों से बात करते शिव मेहर ने कहा कि नंगल के निकटवर्ती गांव बरमला खड में पेड़ों की कथित तौर पर हो रही अवैध कटाई के साथ-साथ माइनिंग का धंधा चल रहा था, जिसका उन्होंने पर्दाफाश किया था और इस मामले की शिकायत माइनिंग विभाग के साथ साथ पुलिस के पास भी की गई और उनकी शिकायत के उपरांत ही वण मंडल अधिकारी व जंगली जीव सैंचुरी रूपनगर द्वारा उक्त स्थल का जायजा लेने के उपरांत डीएसपी को कथित आरोपियों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा था, लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि संबंधित विभाग के शिकायत के अनुसार इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कारवाई की जाए। जब गांव की सरपंच संतोष शर्मा से जानकारी लेने हेतु संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा उक्त स्थल को साफ इकरवाया जा रहा था। माइनिंग से पंचायत को कोई लेना देना नही है और यह सब पंचायत को बदनाम करने की साजिश है और कुछ नही। इसके अलावा जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर पवन चौधरी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वण विभाग के आदेशों के तहत कारवाई अमल में लाई गई है और जल्द ही दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App