शतक का जश्न मनाएगा केसीसी बैंक

By: Feb 27th, 2020 12:01 am

जून में विशेष कार्यक्रम, 18 हजार करोड़ी बन चुका है बैंक

धर्मशाला – कुछ हजार रुपए से शुरू होने वाला कांगड़ा बैंक अब 18 हजार करोड़ का बड़ा बैंक बन गया है। अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा बैंक कई उतार-चढ़ाव के बाद अब जून माह में 100 साल जश्न मनाएगा। इस दौरान बड़े स्तर पर खाताधारकों को जोड़ने के साथ साथ पुराने खाताधारकों एवं इस बैंक को आगे बढ़ाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मान देगा। इस दौरान बैंक के इतिहास को भुनाते हुए प्रबंधन इस विश्ववसनीयता के बूते अपना कद और बढ़ाना चाहता है। इसी के चलते बैंक कई तरह के कार्यक्रम भी करवाएगा। केसीसी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने बैंक की बोओडी की बैठक के बाद बताया कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अपने इतिहास के 100 वर्ष पूरे होने पर जून माह के दूसरे सप्ताह मेंधर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान बैंक के इतिहास को दर्शाती कॉफी टेबल बुक को लांच किया जाएगा। डा. भारद्वाज ने कहा कि बैंक द्वारा 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बैंक के इतिहास को लेकर एक डाक्यूमेंटरी भी तैयार करवाई जा रही है। बैंक चेयरमैन ने बताया कि बैंक के सौ वर्ष पूरे होने पर कई इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ हजार रुपए से शुरू हुआ केसीसी बैंक वर्तमान में 18 हजार करोड़ का बैंक बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बैंक के लिए बेहतर कार्य करने वाले सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैंक चेयरमैन ने कहा कि 100 वें वर्ष में बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए भी विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त इस दौरान इंटर बैंकिंग इवेंट्स करवाने का भी बैंक की बीओडी में निर्णय लिए गए हैं। इसमें खेल, सांस्कृतिक सहित अन्य तरह के कार्यक्रम करवाकर बैंक के इतिहास को प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App