शतरंज प्रतियोगिता में शीना-अभिरक्षक फर्स्ट

हमीरपुर कालेज में नशे के खिलाफ चला खेल प्रतियोगिताओं का दौर

हमीरपुर-राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में हम भी नशे के खिलाफ के तहत छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डा. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन में शतरंज और रस्सा-कस्सी के मुकाबले करवाए गए।  शतरंज के महिला वर्ग में शीना प्रथम, निताशा द्वितीय तथा बैशाली व शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं तथा पुरुष वर्ग में अभिरक्षक, रामवतार, ऋतिक, अभिषेक तथा अनिल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के महिला व पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ 350 छात्रों ने भाग लिया।  प्राचार्या डा. अंजु बत्ता सहगल ने कहा कि हम भी नशे के खिलाफ प्रतियोगिता में अब तक महाविद्यालय के लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस अवसर पर प्रो. रीता, प्रो. कुसुम शर्मा, प्रो. अमरजीत अत्री, प्रो. सतीश सोनी, प्रो. संजय कानूनगो, प्रो. संगीता तथा डा. पवन कुमार वर्मा  आदि उपस्थित रहे।