शहर के वार्डों में अंधेरे पर एसपी तल्ख

नगर परिषद को जल्द अंधेरी गलिया-सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के जारी किए निर्देश

कुल्लू –शहर में कई जगह अंधेरा पसरा होने पर एसपी कुल्लू ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसपी कुल्लू ने नगर परिषद कुल्लू को निर्देश पत्र भेजा है, जिसमें जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए कहा है। नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स की कमी चल रही है। लोगों को चलने-फिरने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कई जगह तो मेजर स्थानों पर लाइटें नहीं लगाई गई और कई लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। कुल्लू शहर का चप्पा-चप्पा लाइट सुविधा से लैस हो, इसके लिए एसपी कुल्लू ने नगर परिषद को निर्देश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, एसपी कुल्लू ने बाकायदा स्वयं हर वार्ड का मुआयना कर और कहां-कहां लाइट्स की बेहद जरूरत है, वहां की समस्या का जल्द समाधान करने के लिए कहा है। लाइट्स लगने से जहां लोगों को घर जाने में रात के समय दिक्कत नहीं होगी। वहीं, लाइट्स लगने से चोरी की घटनाओं पर भी नजर रहेगी। ढालपुर मुख्य एरिया में लाइट्स की कमी है। इसके साथ-साथ अन्य वार्डों की गई गलियां में तो काफी रात के समय अंधेरा रहता है। पुराने शव गृह से होकर से हनुमानबाग में काफी अंधेरा रहता है। यही नहीं, इस इलाके में काफी संख्या में कुत्तों का आतंक भी रहता है, ऐसे में लोगों को अंधेरे में अपने घरों की तरफ जाना भी मुश्किल हो जाता है। लगभग सभी वार्डों में कई रास्तों पर लाइटें नहीं है। बता दें कि शाम सात बजे शहर के लोग इवनिंग वाक पर निकलते हैं तो उन्हें भी कई जगह अंधेरे होने के चलते दिक्कतें आती है। वहीं, अब पुलिस विभाग कुल्लू ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आईटीएमएस सिस्टम भी शुरू कर दिया है। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन के चालान काटे जाएंगे। ऐसे में भी शहर के प्रवेश द्वार से लेकर अंतिम पड़ाव तक लाइट्स का होना लाजिमी है। वहीं, इसके अतिरिक्त 106 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। शहर में कई जगह अंधेरा होने के चलते एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने नगर परिषद कुल्लू को जल्द स्ट्रीट लाइट्स या अन्य सोलर लाइट्स का प्रावधान करने के लिए पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।  एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पूरे नगर परिषद एरिया में जहां-जहां भी अंधेरा रहता है, वहां लाइट्स लगाने के निर्देश नगर परिषद को दिए  हैं। वहीं, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत ने कहा कि जल्द समस्या का हल होगा।

क्या कहतें हैं वार्ड नंबर आठ के पार्षद

नगर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर आठ के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि नगर परिषद के हाउस में उन्होंने यह मुद्दा प्रमुखता से रखा और रेजूलेशन भी पास हुआ है। ढालपुर एरिया मुख्य बिंदू है, जहां भी लाइट्स की जरूरत है, वहां पर लाइट्स लेगेंगी।  उन्होंने कहा कि ढालपुर का जो मुख्य मार्ग है वहां पर बड़ी-बड़ी हैवी लाइट्स लगेगी। जल्द इस समस्या का हल होने वाला है।