शहीद के नाम गेट बनाने आगे आई कांग्रेस

By: Feb 19th, 2020 12:21 am

ननावीं में मुख्य द्वार के निर्माण से पहले बंगाणा कांग्रेस ने किया जगह का निरीक्षण

बंगाणा –कांग्रेस जो कहती है वो करती है, लेकिन भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है। उपमंडल बंगाणा के ननावीं में शहीद हुए ब्रजेश के नाम पर गांव के मुख्यद्वार के निर्माण कार्य को शुरू करने से पूर्व जगह का निरीक्षण करने के दौरान कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉकाध्यक्ष विवेक विक्कू ने कहा कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ब्रजेश के शहीद होने पर उनकी स्मृति में गांव के लिए मुख्यद्वार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया। इस काम को पक्ष नहीं करवा सका, उसे विपक्ष अमलीजामा पहनाने जा रहा है। इस पर करवाई करते हुए कुटलैहड़ कांग्रेस ने ननावीं गांव में शहीद ब्रजेश के नाम पर मुख्यद्वार बनाने की निर्णय लिया है। मंगलवार को जगह का निरीक्षण कर लिया गया है। विवेक शर्मा ने कहा मात्र वोट की राजनीति कर रही है भाजपा शहीदों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, मगर मौजूदा भाजपा सरकार है और एक शहीद के परिवार के साथ जब इस तरह से वादा खिलाफत की जा रही है, तो उस क्षेत्र में आम जनता के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा। एक साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है, मगर अभी तक ना उस परिवार में रोजगार मिला और न ही जो वादे किए गए थे, उनको पूरा किया गया। कांग्रेस आने वाले समय में जितने भी ऐसे मुद्दे हैं  उनको जनता के सामने लाएगी और कोशिश की जाएगी कि लोगों के साथ गलत व्यवहार ना हो। मुख्यद्वार के निर्माण में पंचायत का भी अहम योगदान रहेगा। इस मौके पर धुंदला पंचायत प्रधान संजीव कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान किशन चंद लंबरदार, देशराज मोदगिल, सुरेश दत्त शर्मा, गुरदार शर्मा, रमेश सोनी, कुलदीप कुमार, पंकज कुमार, उपप्रधान विधि चंद, दीपक ठाकुर, रणदीप ठाकुर, देवी दास, बलविंद्र, मोनू कुमार, अजय कुमार, सुदेश शर्मा समेत अन्य साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App