शादी में शोर मचाया, तो खैर नहीं

सरकार की सख्ती, नॉयस मीटर से जांचा जाएगा ध्वनि प्रदूषण

शिमला – अब शादी-ब्याह या किसी भी बड़े समारोह में ज्यादा शोर मचा तो खैर नहीं। इसको लेकर प्रदेश सरकार बड़ी सख्ती करने जा रही है। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीसी, एसडीएम और डीएसपी को यह खास निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रदेश भर में बडे़ समारोह के आयोजन के दौरान यदि ज्यादा शोर होता है, तो आयोजकों को मौके पर ही जुर्माना ठोंका जाएगा। इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को ये खास निर्देश जारी किए हैं कि विभिन्न स्थानों पर नॉयस मीटर लगाए जाएं और उसे विशेष तौर पर उस दौरान चैक किया जाए, जब वहां किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हो। नॉयस मीटर को चैक करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि किसी भी बड़े आयोजन में विशेषतः ध्वनि प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन से स्वीकृति मांगी जाती है, जिसमें लाउड स्पीकर के बारे में ब्यौरा दिया जाता है और कब तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा, उसके बारे में लिखित में मंजूरी जिला प्रशासन से ली जाती है।

हार्ट के लिए जोर-जोर की आवाजें ठीक नहीं

विशेषज्ञों का मानना है कि समारोह के दौरान जोर-जोर की आवाज़ें दिल के लिए भी ठीक नहीं होती हैं। हार्ट पेशेंट को दिल का दौरा पड़ने की आशंका भी सबसे ज्यादा जोर-जोर की आवाज़ों से होती है। बच्चे और बूढ़ों को इस शोर से बहुत ज्यादा परेशानी रहती है।