शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला आप का

By: Feb 5th, 2020 12:03 am

नई दिल्ली – दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, वह आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है। घटनास्थल से ही दबोचे गए आरोपी कपिल तस्वीर में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ दिख रहा है। यह उस वक्त की तस्वीर है जब 2019 में उसने आप की सदस्यता ली थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस खुलासे को बीजेपी की ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ करार दिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई तस्वीरें मिली हैं, जिनमें आप ज्वॉइंन करने से जुड़ी तस्वीर भी है। इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हमारी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है और उसने खुद खुलासा किया है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले आप ज्वॉइंन की थी। हमने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है। उल्लेखनीय है कि दल्लूपुरा के रहने वाले कपिल ने फायरिंग करते हुए घटनास्थल पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए थे और यह भी कहा था कि यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। इस घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर घेरा था। अब गुर्जर के आप सदस्य होने की बात सामने आने के बाद इसकी पूरी संभावना है कि बीजेपी दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी को इस पर जोरदार हमला बोले।

किसी के साथ तस्वीर से क्या मतलब, यह डर्टी पॉलिटिक्स

दिल्ली पुलिस के खुलासे के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं। चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश पाई जाएगी। चुनाव में बस 3-4 दिन रह गए हैं, बीजेपी जितनी डर्टी पॉलिटिक्स कर सकती है, उतना करेगी। किसी के साथ कोई तस्वीर होने का क्या मतलब है?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App