शिमला घूमने आए थे, जाम में फंसे

राजधानी में गाडि़यों की लंबी कतारों से आमजन को भी हो रही दिक्कत

शिमला-शिमला में टै्रफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इन दिनों स्कूल कालेजों के खुलने से भी सड़कों में टै्रफिक अधिक देखा जा रहा है। बता दें कि शिमला की सड़कों पर सुबह नौ बजे से ही टै्रफिक जाम लग रहा है। ऐसे में कामकाजी लोग सुबह घर से तय समय से पहले निकल रहे हैं, लेकिन सड़कों में लगने वाले इस ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इन दिनों शिमला में बाहरी राज्यों से भी सैलानी काफी संख्या में शिमला आ रहे हैं। मैदानी इलाकों में गर्मी से बचने और कुछ पल सुकुन से बिताने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। हर दिन हजारों पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर गर्मी से थोड़ी बहुत राहत पर्यटकों को जरूर मिल रही है लेकिन पहाड़ों पर पर्यटकों का आधा समय जाम में ही गुजर रहा है। गाडि़यों की आमद के बाद सड़कों पर घंटों जाम लग रहा है। पहाड़ों की रानी शिमला में जाम पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां लग रहा जाम पर्यटकों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। क्षमता से अधिक वाहन होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल हो गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सैलानियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। पर्यटक भी इस जाम से मायूस हो कर वापस लौट रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि वे पहाड़ों पर कुछ दिन बिताने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनका आधा समय जाम में ही बीत गया है। शिमला में एंटर होते ही जाम लगना शुरू हो जाता है। कुफरी जाने के लिए भी पर्यटकों को जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है।