शिलाई में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शिलाई – केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व लगातार महंगाई व हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के साथ-साथ शिलाई के टिंबी में जनमंच कार्यक्रम के दौरान परोसे गए बदबूदार खाने के विरोध में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को शिलाई में सड़कों पर उतरे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान व शिलाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिलाई बाजार में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा रोष रैली निकाली। इस दौरान एसडीएम शिलाई के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। इस अवसर पर रैली से पूर्व शिलाई विश्राम गृह कैंपस में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। इस अवसर पर हर्षवर्धन चौहान के अलावा मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार लोगों की कसौटी पर मात्र दो वर्ष में ही विफल रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के कफोटा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मामराज ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, रणजीत नेगी, रघुवीर कपूर, हरि राम शास्त्री, शिलाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष सविता तोमर, रविंद्र राणा, अतर कपूर, जितेंद्र राणा, अतर राणा, पूर्व बीडीसी सदस्य मस्त राम पराशर आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।