शिवरात्रि पर निकाली भोलेनाथ की शोभायात्रा

By: Feb 22nd, 2020 12:22 am

भक्तों ने किया शिव महिमा का गुणगान, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने निकाली झांकियां

बिलासपुर-जिला मुख्यालय पर शिवरात्रि महोत्सव के तहत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास बिलासपुर के तत्त्वावधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गइर्ं। बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा डियारा सेक्टर, बस अड्डा, चंपा पार्क, कालेज चौक, गुरुद्वारा चौक व रौड़ा सेक्टर से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह फलाहार के भंडारे लगाए गए। जहां श्रद्धालुओं ने खीर व फलों का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शाम के समय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा मंदिर में चल रही शिवपुराण  में कथा वाचक भास्करानंद शर्मा ने शिव महिमा का गुणगान किया। साथ ही शिव भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को सराबोर किया।

बामेश्वर महादेव मंदिर में कल लगेगा लंगर

लुहणू मैदान में स्थित बामेश्वर महादेव मंदिर में 23 फरवरी रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान सुशील कुमार गौतम, उपप्रधान राकेश सांख्यान, सलाहकार पवन कुमार कटोच, कोषाध्यक्ष दीप सैनी, सचिव विरेंद्र मेहता, प्रेस सचिव नरेश कुमार, सह-सलाहकार रामानंद ठाकुर, राजेश कुमार व सत्या देवी कटोच ने बताया कि करीब 100 वर्षों से यहां बामी की पूजा होती है। अब करीब 14 वर्षों से यहां शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। जहां हर वर्ष शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें विशाल भंडारा आयोजित होता है।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज होगा भंडारा

मंदिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा हर वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें शिवपुराण कथा, शोभा यात्रा व विशाल भंडारा होता है। उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App