शिवरात्रि पर हुई बर्फबारी से झूमे भोले के भक्त

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

मतियाना –इस वर्ष शिवरात्रि पर्व पर हुई बर्फबारी से शिवभक्तों में विशेष उत्साह का संचालन हुआ है। सयाने बुजुर्गों के अनुसार शिवरात्रि पर्व की बर्फबारी भोले नाथ के आशीर्वाद से होती है और इसे क्षेत्रवासियों के लिए आने वाले नए वर्ष में सुख समृद्धि और खुशहाली का संकेत माना जाता है। मतियाना के प्रसिद्ध शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर आशीष प्राप्त की। बर्फ  और ठंड के बावजूद भी सुबह से ही मन्दिर में भक्तों का आना शुरु हो गया था, जो दिनभर जारी रहा। बाबा के भक्तों ने बड़ी मात्रा में दुध सहित अन्य शिव प्रिय वस्तुओं को शिव लिंग पर चढ़ा कर मनोकामनाएं पूरी होने की मन्नत मांगी। वहीं मंिदर परिसर में बनी बाबा कुटिया में बाबाओं सहित भक्तों ने भोले बाबा के लिये विशेष घोटा तैयार किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद घोटे का भोग चढ़ाया गया, उसके बाद भक्तों में भोग के रुप मे बांटा गया। शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में रात को चारो पहर में शिवजी की पूजा अर्चना का दौर चलता है और रातभर भक्तों द्वारा भजन किर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। इस बार शिवरात्रि पर्व को विशेष फलदायक व साधकों के लिए अती लाभकारी माना जा रहा है। वहीं शिवरात्रि पर्व पर उपरी शिमला के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की आशीष मांगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App