शेफाली-पूनम के दम पर भारत ने धुना बांग्लोदश

By: Feb 25th, 2020 12:06 am

वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत, अंकतालिका में टॉप पर

पर्थ – आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम का विजय अभियान जारी है। उसने सोमवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम दो मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जा पहुंची है। भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की 17 गेंदों पर 39 रन की पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट पर 142 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेशी टीम पूनम यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाईं। पूनम यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि शिखर पांडे और अरुंधति रेड्डी को दो-दो विकेट मिले। शेफाली को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। बता दें कि भारत ने इससे पहले अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 142 रन बनाए। उसके लिए शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 17 गेंदों में 39 रन, जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 37 गेंदों में 34 रन बनाए। वेदा कृष्णमुर्ति 11 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश के लिए सलमा और पन्ना ने दो-दो विकेट झटके।

भारत से झटके के बाद आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया श्रीलंका

पर्थ – गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिली हार के झटके से उबरते हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-ए मुकाबले में श्रीलंका को सोमवार को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाए। कप्तान एवं ओपनर चामरी अटापट्टू ने 38 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। आस्ट्रेलिया ने रेचेल हेंस की 47 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे बनी 60 रन की पारी और उनकी कप्तान मैग लेनिंग (नाबाद 41) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी के दम पर मैच जीत लिया। आस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट मात्र 10 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App