शेयरों में दिखा उछाल

By: Feb 18th, 2020 12:06 am

नई दिल्लीएजीआर बकाए की बड़ी रकम रकम के बोझ तले दबे वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार को बंपर उछाल देखने को मिली। सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 19 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। इसकी क्या वजह है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां शेयर धड़ाम हो गया था। खबर है कि कंपनी ने एजीआर बकाया की राशि चुकाने की इच्छा जताई है। कंपनी ने कहा है कि वह कुल रकम की समीक्षा कर रही है और कुछ दिनों में इसका पेमेंट कर देगी। सूत्रों के अनुसार  टेलिकॉम विभाग ने जो आंकड़ा दिया है, वह 53000 करोड़ रुपए का है, जबकि उसके आकलन के हिसाब से कुल बकाया राशि 18 से 23 हजार करोड़ रुपए के बीप बैठती है। सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार और कंपनियों के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर सच साबित होता है, तो दोनों में तनातनी हो सकती है। हालांकि, आंकड़ों में इस अंतर से कंपनी के शेयरों में निवेशकों का भरोसा लौटता दिखा और शेयर 19 प्रतिशत तक चढ़ गए। शुक्रवार को वोडा आइडिया के शेयर 3.44 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे, जबकि सोमवार को यह 4.09 रुपए पर पहुंच गए। बहरहाल ऐनालिस्ट्स इस शेयर को लेकर आशावादी नहीं हैं। एसबीआई कैप सिक्योरिटीज के महंतेश सबरद का कहना है कि वोडाफोन आइडिया को यह देखना होगा कि वह इन्वेस्टर्स को क्या दे रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के शेयर पेनी स्टॉक बन गए हैं। इसका दाम फेस वैल्यू से भी काफी नीचे पहुंच चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App