शोभायात्रा से शिवरात्रि का भव्य आगाज

By: Feb 22nd, 2020 12:23 am

बैजनाथ में राज्य स्तरीय मेले का स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने किया शुभारंभ, खूब उमड़ी भीड़

बैजनाथ-बैजनाथ में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने भव्य शोभा यात्रा और महाशिवरात्रि पर्व के प्रतिकात्मक ध्वज चढ़ाने की रस्म को अदा कर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया। बैजनाथ के स्टेडियम में चल रहे इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गगल में हवाई अड्डे का विस्तार महत्त्वपूर्ण है। गगल हवाई अड्डे के विस्तार से विस्थापित होने वाले लोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व्यापक प्रचार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं, ताकि पात्र लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने मेला समिति को एक लाख तथा स्टेज और शौचालयों के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धानग में 35 लाख रुपए की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया। बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी।  कार्यक्रम में इंदू गोस्वामी, जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष भीखम कपूर,  सुलाह के मडलाध्यक्ष देशराज शर्मा, सुदेश राणा, नगर परिषद की अध्यक्ष रूचि कपूर, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, मनोज रतन, मेला समिति की अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा, सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेला समिति के सरकारी एवं गैरसरकारी सदस्य और इलाके के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App