संक्रमण से बचने को सावधानियां बरते लोग

By: Feb 12th, 2020 12:03 am

अंबाला – मंगलवार को  कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता के लिए सिविल सर्जन अंबाला के कार्यालय में विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ सरवीलेंस मेडिकल ऑफिसर डा. शिवानी गुप्ता ने सिविल सर्जन, अंबाला डा. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी देश चीन के वुहान शहर में कोरोना नाम का वायरस पाया गया है, जिसकी वजह से चीन में हजारों मौते हो चुकी हैं। चीन से लौटे यात्रियों में भी इस वायरस का संक्रमण मिल सकता है और इससे बचाव के लिए हम सब को विशेष सावधानियां अपनाने की आवश्यकता है। जैसे कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार, गला खराब, नाक का लगातार बहना, निमोनिया जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ध्संस्था में जांच अवश्य करवानी चाहिए ताकि इस जानलेवा वायरस से सही समय पर सावधान हो सकें तथा समय रहते इससे बचाव किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग अंबाला द्वारा 24 गुना सात हेल्पलाइन नंबर 0171-2550580 तथा मो.नं. 9813059474 जारी किये गए हैं, जिन पर किसी भी समय कोरोना वायरस संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की सभी चिकित्सा संस्थाओं में कोरोना वायरस के बचाव एवं किसी भी संभावित संक्रमित व्यक्ति के दाखिल होने की स्थिति में जरूरी प्रबंध जैसे कि आईसोलेशन बार्ड, संभावित संक्त्रमित व्यक्ति की विश्व स्वास्थ्य संगठन की हिदायतों अनुसार विशेष किट का उपयोग करते हुए चिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा जांच की विधि, लिए गए जांच के नमूने को एनआईवी पूना तक भेजने का तरीका, अस्पताल में संक्त्रमण बचाव के उपाय के बारे में अवगत करवाया गया। संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों तक विशेष देखरेख में रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी अपनाना आवश्यक है। दैनिक जीवन में हाथ धोने की उचित विधि अपनाए साफ  सफाई का ध्यान रखना, छींकते समय रूमाल का उपयोग करें व खान पान का विशेष ध्यान रखें, पोष्टिक आहार लें, योग करें ताकि संक्त्रमण से बचने की शक्ति शरीर में बनी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App