संजौली कालेज में निकाली तिरंगा यात्रा

By: Feb 15th, 2020 12:22 am

शिमला –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के संजौली महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई। उस दिन देश के 44 जवान एक ही पल में हमें अलविदा कह गए। जिला संयोजक सचिन ने बताया कि उसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला के संजौली महाविद्यालय में एक वर्ष पूर्ण होने पर वीर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वीर शहीदों की शहादत के सम्मान में लगभग 150 फीट की तिरंगा यात्रा संजौली महाविद्यालय से लेकर संजौली चौक तक निकाली गई, जिसमें लगभग 362 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। इस यात्रा में भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा के साथ-साथ वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई, जिसमें कि महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य सभी अध्यापक और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि कुछ एक लोगों द्वारा भारतीय सेना पर पथराव किया जाता है और कई अन्य प्रकार के इल्जाम लगाए जाते हैं और वह भी बिना किसी तथ्य के, जो बिल्कुल गलत है। हमें अपने देश के वीर जवानों की इज्जत करनी चाहिए। भारतीय सेना के जवान शून्य तापमान में रहकर भारत माता की रक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। एबीवीपी ऐसे जवानों को नमन करती है, चूंकि यही वे सच्चे वीर, सच्चे सिपाही हैं जिनके कारण हम सुरक्षित हैं, इन वीरों के सम्मान में विद्यार्थी परिषद हमेशा से खड़ी है और यदि जरूरत पड़ी तो विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता जंग के मैदान में भी अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ा रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App