संत निरंकारी मंडल ने चलाया सफाई अभियान

By: Feb 24th, 2020 12:22 am

कुल्लू –संत निरंकारी मंडल द्वारा सद्गुरू माता सुदिक्षा सविंदर हरदेव  महाराज के आदेशानुसार बाबा हरदेव सिंह महाराज का 66वां जन्म दिवस गुरुपूजा दिवस के रूप में हर साल की तरह बड़ी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बाबा हरदेव सिंह महाराज की इच्छानुसार इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में सफाई अभियान व पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर देश भर के 400 शहरों के 1166 सरकारी अस्पतालों व रेलवे स्टेशन, पार्क आदि में सफाई की गई। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के संत निरंकारी भवन गांधीनगर के सेवादल व साध संगत के भाई बहनों द्वारा जिला अस्पताल कुल्लू, आयुर्वेदिक अस्पताल, जिलाधीश कार्यालय परिसर, न्यायालय परिसर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगणों में सफाई की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के एचपीएमसी उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी मिशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सक्रिय सहयोग देते हुए संदेश दिया कि संत निरंकारी मंडल नर सेवा को नारायण सेवा मानता है और कहा भी कि बाबा  हरदेव सिंह ने सभी व्यक्तियों तक अध्यात्म ज्ञान पहुंचने का कार्य किया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू के डा. जसविंद्र कपूर द्वारा भी मिशन के कार्यक्रम की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App