सड़क हादसों में कांगड़ा-चंबा ने खो दिए दो जवान

By: Feb 27th, 2020 12:30 am

डलहौजी-बलेरा रोड पर खाई में गिरी योल में तैनात एयरफोर्स जवान श्याम लाल की गाड़ी, टीएमसी पहुंचने से पहले तोड़ा दम

डलहौजी – डलहौजी-बलेरा संपर्क मार्ग पर एक आल्टो कार के खाई में जा गिरने से एयरफोर्स जवान की मौत हो गई। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। मृतक की पहचान श्याम लाल निवासी गांव पनिहाल के तौर पर हुई है, जो कि इन दिनों धर्मशाला के योल में तैनात थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोपहर बाद मृतक का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। जानकारी के अनुसार श्याम लाल देर शाम ड्यूटी से छुट्टी लेकर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान धूड़ासप्पड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। परिणामस्वरूप कार में सवार श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें डलहौजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें टीएमसी रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

लंबागांव – जयसिंहपुर के जालग गांव के वायु सेना के जांबाज अरुण कुमार को नम आंखों से विदाई दी गई। बुधवार को जवान का शव जैसे ही घर पहुंचा, हर किसी की आंखें नम हो गईं। युवक का मंद खड्ड स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। युवक असम के तेजपुर में कार्यरत थे व अभी हाल ही में वहां नौकरी ज्वाइन की थी। जवान का शव हवाई मार्ग से असम से अमृतसर लाया गया व फिर सड़क मार्ग से घर तक लाया गया। बताया जा रहा है कि अरुण बाइक से किसी कार्य से बाहर जा रहे थे कि अचानक बाइक के गिरने से उनके सिर में चोट लग गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। मां-बाप सहित भाई-भाभी का रो-रो कर बुरा हाल था। युवक की जून में शादी होना तय की गई थी, लेकिन अनहोनी को कुछ और ही मंजूर था। तिरंगे में लिपटे इस नौजवान को अंतिम विदाई दी गई। मृतक के भाई अंकुश, जो खुद वायु सेना के जवान हैं, ने उन्हें मुखाग्नि दी। आसाम से वायु सेना के निशांत पठानिया व पठानकोट एयरबेस से बिगेस शेखावत सहित जवानों ने सलामी व हवा में फायर कर उन्हें राजकीय सम्मान दिया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर जवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार पीसी आजाद, विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यादविंदर गोमा, केवल सिंह पठानिया, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत डढवाल सहित ग्राम पंचायत प्रधान सुंआ, आशापुरी सहित अनेक गणमान्यों सहित सैकड़ों लोगों ने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App