सनौर में दुकान से राशन संग सिलेंडर ले उड़े चोर

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

ठाकुरद्वारा –सनौर में बुधवार रात चोरों ने एक दुकान में सेंध लगाकर हजारों के सामान पर हाथ साफ किया है।  दुकान के मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद चोरी के रहस्य से पर्दा उठाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि बलबीर सिंह पुत्र रतन चंद निवासी सनौर ने बताया कि वह इंदौरा-बडूखर मार्ग पर सनौर में एक दुकान करता है और रोजमर्रा की तरह वह अपनी दुकान रात को बंद करके अपने घर चला गया। बुधवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का शटर थोड़ा ऊपर उठा हुआ था और दोनों ताले टूटे हुए थे। जब उसने अंदर जाकर देखा तो दुकान से एक गैस सिलेंडर, दस बड़ी सरसों के तेल की बोतलें व दस छोटी तेल की बोतल, चाय पत्ती के 250 व 100 ग्राम के दस-दस पैकेट, लक्स साबुन के पांच पीस, दस किलो चीनी व 35 किलो चावल गायब पाए गए। छानबीन के दौरान पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संजीव कुमार निवासी ढांगूपीर पठानकोट, सतनाम सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब व बिहारी लाल निवासी खुंडियां हिमाचल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App