सन्नी ठाकुर को मिला सेना मेडल

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

मोरसु सुल्तानी के नायक को पश्चिमी कमान के जेओसी चीफ ने किया सम्मानित

भोटा – बड़सर उपमंडल की पंचायत मोरसु सुल्तानी के नायक सन्नी ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह को वीरता के लिए सेना ने मेडल देकर सम्मानित किया। सन्नी ठाकुर को मेडल  पश्चिमी कमान के जनरल के आफिसर कमांडिग इन चीफ ले. जनरल आरपी सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया।  ज्ञात रहे कि नायक सन्नी ठाकुर ने आठ मार्च, 2018 को  श्रीनगर के त्राल में एक एनकाउंटर में पाक समर्थित आतंकवादी को मार गिराया था। वहीं, मेडल मिलने के खुशी में बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी टोपी व शाल पहनाकर नायक सन्नी ठाकुर को सम्मानित कर चुके हैं। बड़सर क्षेत्र के विधायक ने देहरादून में नायक सन्नी ठाकुर को मेडल मिलने की खुशी में कहा कि नायक सन्नी ठाकुर ने बड़सर उपमंडल ही नहीं, पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया। सन्नी ठाकुर के पिता रघुवीर सिंह भी बतौर सुबेदार मेजर सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका कहना है कि मेरा शुरू से ही यही सपना था कि मेरा बेटा भी फौज में जाकर देश की सेवा करे। वहीं, सन्नी ठाकुर की मां सुरेश कुमारी का कहना है कि मुझे आज अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है कि वह एक सैनिक की मां हैं।  सन्नी ठाकुर की बहन ज्योति का कहना है कि अपने भाई को मेडल मिलने की खुशी में फूले नहीं समा रही है। वहीं, नायक सन्नी मेडल मिलने की खुशी में मोरसू सुल्तानी के प्रधान ने भी घर जाकर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App