सभी फार्मर्ज को मिलेगा किसान सम्मान

रिकांगपिओ –उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि किन्नौर जिला में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले सभी किसानों को केसीसी के तहत लाने के लिए 8 फरवरी 2020 से 15 दिनो तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस में वह किसान जो प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करते है और अभी तक केसीसी से नहीं जुड़े है या केसीसी लिमिट में विस्तार करना हो वें अपने नजदीक के बैंक शाखा में जा कर एक फार्म भर कर लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रेस वार्त्ता में उपायुक्त किन्नौर ने यह भी बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले सभी किसानों को 100 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाना है। प्रेस वार्ता में उपायुक्त किन्नौर ने यह भी बताया कि इस समय किन्नौर में 11 हजार 34 कृषि भूमि धारक है और 10 हजार 8 सौ 54 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है। जिले में 9 हजार 6 सौ 21 भूमि धारक किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्रधान किया गया है परन्तु इन में कुछ ऐसे भी भूमि धारक है जिन्होने अभी तक के0सी0सी0 नहीं बनाया है । उन्होने सभी बैंक शाखाओं के कहा कि ऐसे किसानों का पहचान कर उन्हे शीघ्र केसीसी के तहत लाया जाए। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड विजय नेगी व एलडीएम दौलत राम मीणा भी उपस्थित थे।