समझ भले न आया, पर सब कुछ भाया

By: Feb 25th, 2020 12:30 am

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिरमौरी कलाकारों की प्रस्तुति देख खुश, मोदी ने भी की तारीफ

नाहन – सिरमौर जिला की लोक संस्कृति की महक अब अमरीका तक पहुंच गई है। सोमवार को सिरमौरी कलाकारों के सुरों को भले ही अमरीका के राष्ट्रपति समझ नहीं पाए हों, परंतु उनके चेहरे की मुस्कुराहट बर्बस ही उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही थीं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में हुई सिरमौरी नाटी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां तारीफ की, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप के रोड शो में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के कलाकारों ने नाटी से उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक के रोड शो के दौरान जब विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उनका स्वागत कर रहे थे, तो उसी बीच सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के शिवन्या सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने भी सिरमौरी संस्कृति की छठा प्रस्तुत की। गुजरात के भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश से जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के शिवन्या सांस्कृतिक कला मंच शरगांव के कलाकारों को इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला रोड शो के दौरान स्टेज नंबर 10 पर कुछ क्षण के लिए रुका, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरमौरी नाटी को देखते हुए गुड कहा, जिसके बाद काफिला आगे बढ़ता गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कलाकारों का हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। शिवन्या सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने जिला सिरमौर की प्रसिद्ध नाटी एवं लोक गीत लागा ढोल रा डमाका मेरा हिमाचल बड़ा बांका से अपनी प्रस्तुति दी। पारंपरिक वेशभूषा में स्टेज नंबर 10 पर शिवन्या कला मंच के कलाकारों ने पांच मिनट की इस प्रस्तुति में हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति को दर्शाया।  इस दौरान देवदत्त शर्मा के साथ सांस्कृतिक दल में अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, जगदेव, ममता चौहान, पूनम कुमारी व पायल कुमारी शामिल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App