सम्मान… 50 मेधावियों को बांटे लैपटॉप

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

विधायक पवन नैयर ने छात्रों को दी सौगात, जूनियर साथियों को प्रोत्साहित करने का भी किया आह्वान

चंबा –शिक्षा विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में श्री निवासन रामानुज डिजिटल योजना के तहत दसवीं व जमा दो के पचास मेधावी छात्रों को लैपटाप वितरित किए गए। समारोह में सदर विधायक पवन नैय्यर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेधावी छात्रों को लैपटाप की सौगात बांटी। सदर विधायक पवन नैय्यर ने अपने संबोधन में मेधावी वद्यार्थियों के कैरियर को लेकर मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। बिना कठिन परिश्रम के जीवन में सफलता मिलना संभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों को भी अव्वल रहने के टिप्स देने का आह्वान भी किया। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देंवेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेशभर में दसवीं व जमा दो कक्षा में करीब नौ हजार मेधावी छात्रों को लैपटाप दिए जा रहे हैं। इस सूची में चंबा जिला के 536 विद्यार्थी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड संचालित दसवीं की परीक्षा में 621 और जमा दो के कला संकाय में 391, मेडिकल में 437 और वाणिज्य संकाय में  410 अंक अर्जित करने वाले छात्रों को यह लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तमाम पाठशाल प्रभारियों को लैपटाप के हकदार मेधावियों को सौगात देने को कह दिया गया है। समारोह में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह, ओएसडी संजीव पुरी व सिल्लाघ्राट पाठशाला के प्रिंसीपल मनोज विज के अलावा कार्यालय स्टाफ  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App